जमीनी विवाद को लेकर मुरैना में दो पक्षों में चली गोलियां, 2 की मौत 1 घायल
मोधनी गांव में फिलहाल पुलिस तैनात है और दोनों ही पक्षों के आरोपित फरार हो गए हैं।
मुरैना ANOOP JI PRADHAN। जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मोधनी गांव में मंदिर की जमीन पर आधिपत्य को लेकर शनिवार सुबह गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष का कहना था कि जमीन पर आरोपित कब्जा करना चाहते थे। जबकि दूसरे पक्ष का आरोप था कि पहले पक्ष ने उनकी जमीन की मेढ़ को तोड़ने का प्रयास किया था। घटना में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
देवगढ़ पुलिस के मुताबिक गांव में रहने वाले एक पक्ष के आरोपित गिरीराज, पूरन, जय राज, राकेश, बुध सिंह तोमर, बृजराज सिंह सिकरवार का विवाद मंदिर की जमीन को लेकर गांव में ही रहने वाले दूसरे पक्ष के आरोपित भागीरथ, सुरेश, राजबहादुर, मोनू और अजब सिंह सिकरवार से हो गया। घटना सुबह 8 बजे की है।
दोनों पक्ष बंदूकों से लैस होकर एक दूसरे से झगड़ने के लिए मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान गोलीबारी शुरू हो गई। घटना में एक पक्ष से बृजराज सिंह सिकरवार व दूसरे पक्ष से अजब सिंह सिकरवार की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि सुरेश सिकरवार को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। गांव में फिलहाल पुलिस तैनात है और दोनों ही पक्षों के आरोपित फरार हो गए हैं।