शिवराज पहुंचे राज्यपाल से मिलने बढ़ी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा

शिवराजसिंह चौहान के मंत्रिमंडल में अभी पांच सदस्‍य ही हैं। विस्‍तार जल्‍दी होना संभावित है।

भोपाल (ANOOP JI PRDHAN)।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार दोपहर राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की।मुख्यमंत्री ने करीब एक घंटे तक राज्यपाल से प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रदेश में कोरोना संकट की मौजूदा स्थिति का ब्योरा भी दिया। मुख्यमंत्री से राज्यपाल की इस मुलाकात को लेकर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा फिर तेज हो गई है। उल्लेखनीय है कि शिवराज की मिनी कैबिनेट में अभी पांच मंत्री ही हैं।

सरकार का सारा फोकस अभी कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने में लगा हुआ है। लॉकडाउन की अवधि। फिर बढ़ने के बाद इस बाद की अटकलें तेज हो गईं हैं कि इस सप्ताह मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा, क्योंकि कई महत्वपूर्ण महकमों का कामकाज प्रभावित हो रहा है।

...