जासूसी मामले में शिवराज चौहान बोले, आलू से सोना बनाने वालों की जासूसी कराकर हम क्या करेंगे
भोपाल, (RAJNITI SANDESH)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोर्चा संभाला।पेगासस जासूसी मामले में हंगामे के बीच जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस की राजनीतिक ताकत ही शून्य हो गई हो, जो आलू से सोना बनाते हों, उनकी जासूसी करवा कर हम क्या करेंगे। अब कांग्रेस पेगासस के माध्यम से जासूसी का आरोप लगाकर भारतीय लोकतंत्र को बदनाम कर रही है। चौहान भोपाल में मंगलवार को मीडिया के साथ बात
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि यह वह पार्टी है जिसमें पीवी नरसिंहराव और सीताराम केसरी को निपटाने वाली सोनिया गांधी हैं। अब राहुल और प्रियंका में भी जासूसी का डीएनए है और दोनों अब कांग्रेस में ग्रुप 23 को निपटाने में लगे हुए हैं।
रात के अंधेरे में क्यों गए थे राहुल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर कई हमले किए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देर रात को चीन की एंबेसी में गुपचुप तरीके से जाते हैं। किसलिए गए, पहले राहुल गांधी बताएं, गुपचुप क्यों गए? देर रात को क्यों गए?