व्यापारियों को ठगने वाले तीन सदस्य गिरफ्तार

गोरखपुर, राजनीति संदेश। व्यापारियों से ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को रामगढ़ताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ठगों की निशानदेही पर 10 लाख रुपये कीमत का ग्रेनाइट, टाइल्स, प्लाई और बिजली का तार बरामद किया हुआ है। आरोपितों पर अलग-अलग थानों में नौ मुकदमे दर्ज हैं। ठगों का मुख्य सरगना सैयद फैजान व उसके दो साथियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें दबोच लिया जाएगा। हालांकि सरगना ने कोर्ट में आत्‍मसमर्पण करने के लिए आवेदन भी दिया हुआ है।

पुलिस उस पर भी नजर रखी हुई है।सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने बताया कि शहर के व्यापारियों से ठगी का मामला सामने आने के बाद पुलिस गोल्ड कंस्ट्रक्शन के संचालक फैजान व उसके साथियों पर जालसाजी कर रुपये हड़पने का केस दर्ज कर जांच कर रही थी। गुरुवार की शाम सूचना मिली कि फैजान के तीन साथी फलमंडी क्षेत्र में मौजूद हैं। प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल जगत नारायण ने टीम के साथ घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया।

पूछताछ में उनकी पहचान राजघाट के लालडिग्गी निवासी अंकुर अग्रहरि, शाहपुर के घोषीपुरवा निवासी फहीम रजा और बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित पूड़ी गांव निवासी मोहम्मद शरीफ के रूप में हुई। आरोपितों की निशानदेही पर जेल बाईपास रोड के गोदाम से सामान की बरामदगी की गई है। पकड़े गए आरोपितों पर रामगढ़ताल थाने में छह, कैंट में एक, गोरखनाथ व शाहपुर में एक-एक मुकदमे दर्ज हैं।

अंकुर बिकवाता था सामान

रामगढ़ताल थाना प्रभारी ने बताया कि अंकुर अग्रहरि की शहर में हार्डवेयर की कई दुकान है। फरार चल रहे मुख्य आरोपित फैजान का करीबी दोस्त है। उससे सामान लेकर अपने गोदाम में छिपाने के साथ ही कम रेट में बिल्डर व व्यापारियों को बेचता था।

by,अतुल पान्डेय

...